हाल ही में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की शुक्रवार सुबह ताजपोशी की गई. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Amarinder Singh) के लंबे समय तक भारी विरोध करने के बावजूद भी कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धू को पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) की कमान सौंपी है. हालांकि, सिद्धू के ताजपोशी के लिए हुए कार्यक्रम में कैप्टन अमरिंदर सिंह भी पहुंचे और साथ चलने की बात भी की. कार्यक्रम के दौरान सिद्धू कैप्टन अमरिंदर के सामने ही 'सिक्स' (Navjot Singh Sidhu Batting Video Viral) लगाने से भी नहीं चूके.
कैप्टन के पास ही सिद्धू ने लगा दिया 'शॉट'
दरअसल, जिस समय ताजपोशी के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को बुलाया गया, वे मंच पर कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास ही बैठे थे. इसके बाद, जैसे ही सिद्धू को पोडियम पर भाषण देने के लिए आमंत्रित किया गया, उन्होंने उठकर कैप्टन के सामने ही बैटिंग स्टाइल में शॉट लगाया. सोशल मीडिया पर सिद्धू का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. मालूम हो कि राजनीति में आने से पहले नवजोत सिंह सिद्धू भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार खिलाड़ी रह चुके हैं.
लंबे विवाद के बाद सिद्धू को मिली कमान
पंजाब में कई दिनों तक चले विवाद के बाद पिछले दिनों सिद्धू को राज्य कांग्रेस की कमान मिली है. सिद्धू के साथ ही कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब के चार कार्यकारी अध्यक्षों की भी नियुक्ति की है. कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा भी कई अन्य विधायक और सांसद सिद्धू को कमान सौंपे जाने के खिलाफ थे. सिद्धू भी लगातार कैप्टन के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं.
कांग्रेस के कई दिग्गज नेता हुए शामिल
सिद्धू की ताजपोशी के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. खुद मुख्यमंत्री कैप्टन के अलावा, कार्यक्रम में हरीश रावत, प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व मुख्यमंत्री रजिंद्र कौर भट्टल, लाल सिंह आदि समेत कई अन्य नेता भी मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि पंजाब के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता आज से पार्टी की प्रदेश यूनिट के प्रमुख हैं. एक नेता और एक कार्यकर्ता में कोई अंतर नहीं है.''
सिद्धू बोले- आज कांग्रेस एकजुट
उन्होंने आगे कहा, "आज, कांग्रेस एकजुट है. कार्यकर्ताओं के बिना कोई पार्टी नहीं बनाई जा सकती है. मैं सब कुछ साथ लेकर चलूंगा. पंजाब की भलाई से ज्यादा मुझे और किसी की भी परवाह नहीं है. मैं केवल पंजाब के लिए काम करूंगा. यह मेरा सिर्फ संबोधन नहीं है, बल्कि मेरी आत्मा बोल रही है. कार्यकर्ता पार्टी की आत्मा हैं.''
aajtak.in