पंजाब: जब सीएम कैप्टन अमरिंदर ने बुलाई थी कैबिनेट मीटिंग, तब सिद्धू कर थे FB लाइव

गुरुवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मुझे दो सीटों की जिम्मेदारी दी गई थी और दोनों सीटों पर कांग्रेस जीती है. बठिंडा सीट पर मिली हार के लिए मुझे जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जबकि ये आरोप गलत हैं. कई कैबिनेट मंत्री मेरा इस्तीफा चाहते हैं, कैप्टन साहब भी हार के लिए मुझे जिम्मेदार मान रहे हैं, जबकि यह सबकी जिम्मेदारी है.

Advertisement
फाइल फोटो- नवजोत सिंह सिद्धू फाइल फोटो- नवजोत सिंह सिद्धू

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 06 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

पंजाब में के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और उन्हीं की कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की लड़ाई जग जाहिर है. दोनों के बीच अब प्रतिष्ठा की लड़ाई निर्णायक दौर में पहुंचती दिख रही है. नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को चंडीगढ़ में सचिवालय के बेहद करीब होने के बावजूद सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से बुलाई गई कैबिनेट मीटिंग का बहिष्कार कर दिया. ठीक उसी वक्त सिद्धू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस अपने घर पर बुलाई जब कैप्टन अमरिंदर सिंह कैबिनेट की मीटिंग ले रहे थे.

Advertisement

यही नहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने महकमे को बदले जाने और कैबिनेट से बर्खास्त किए जाने जैसी खबरें चलाने पर अपना गुस्सा नेशनल मीडिया पर भी निकाला. उन्होंने चंडीगढ़ के तमाम नेशनल मीडिया और न्यूज एजेंसियों को अपने घर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए घुसने नहीं दिया.

वहीं नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा कैबिनेट मीटिंग के वक्त चंडीगढ़ में होने के बावजूद मीटिंग में ना आकर उसी वक्त की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर पंजाब कैबिनेट के मंत्रियों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को ऐतराज जताया है. कैबिनेट के मंत्रियों ने इस तरह के गैर अनुशासनात्मक रवैये पर नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू के डिपार्टमेंट को बदले जाने की खबरों से जुड़े सवालों पर तमाम कैबिनेट मंत्रियों ने चुप्पी साध ली. पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर रंधावा, साधू सिंह धरमसोत और तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने सिद्धू के कैबिनेट मीटिंग के वक्त की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को गलत बताया है.

Advertisement

सूत्रों से ऐसी जानकारी मिल रही है कि नवजोत सिंह सिद्धू का मंत्री पद बदलने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू का विभाग बदला जा सकता है.

बता दें इससे पहले उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी सिर्फ मेरी नहीं सबकी है. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की कैबिनेट बैठक में शामिल न होने पर सिद्धू ने कहा कि वे अकेले मंत्री हैं, जिन्हें सरकार में तवज्जो नहीं दिया जा रहा है. सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि सिद्धू से शहरी विकास मंत्रालय छिन सकता है और उन्हें पर्यटन मंत्रालय दिए जाने की संभावना है.

गुरुवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मुझे दो सीटों की जिम्मेदारी दी गई थी और दोनों सीटों पर कांग्रेस जीती है. बठिंडा सीट पर मिली हार के लिए मुझे जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जबकि ये आरोप गलत हैं. कई कैबिनेट मंत्री मेरा इस्तीफा चाहते हैं, कैप्टन साहब भी हार के लिए मुझे जिम्मेदार मान रहे हैं, जबकि यह सबकी जिम्मेदारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement