फिलीपींस की राजधानी मनीला में एक भारतीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक पंजाब के फिरोजपुर का रहने वाला था. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक लखविंदर का परिवार भारत सरकार से इंसाफ की गुहार लगा रहा है. गांव उगोके के रहने वाला लखविंदर रोजी टोरी कमाने विदेश गया था.
मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा महज 27 साल का था और वो चार साल पहले ही काम करने मनीला गया था. वो अपनी पत्नी के साथ वहीं रह रहा था. लखविंदर फाइनेंस का काम करता था. मनीला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
मनीला में भारतीय युवक को गोलियों से भून दिया
मंगलवार सुबह जब वो काम पर जा रहा था तभी बदमाशों ने उसे गोली मारी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक यह हत्या लूटपाट को लेकर नहीं की हुई है. क्योंकि लखविंदर की लाश के पास रुपये वैसे ही मिले. लखविंदर के परिजनों ने मनीला पुलिस से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है.
परिजनों का आरोप साजिश के तहत हत्या की गई
लखविंदर के परिजनों का कहना है कि उन्हें शक है कि यह कत्ल रंजिश के तहत किया गया है. लखविंदर ने एक उन्हें बताया था कि उसे ऐसा लगता है कि कोई उसकी जासूसी कर रहा है. परिजन उसका शव जल्द से जल्द भारत लाने की गुहार लगा रहे हैं.
मनजीत सहगल