पंजाब की एक कोर्ट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक शख्स रिवॉल्वर लेकर पहुंच गया. यहां एक आरोपी को पेशी पर लाया गया था. इसी दौरान रिवॉल्वर लिया शख्स कोर्ट में दाखिल हुआ, जिसे देखकर वकील और पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और थाने लेकर चली गई.
जानकारी के मुताबिक पुलिस बेअदबी के आरोपी जसबीर सिंह का दो दिन की रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश करने पहुंची थी. उसकी पेशी के दौरान एक अज्ञात सिख व्यक्ति रिवॉल्वर लेकर कोर्ट में दाखिल हुआ. हालांकि उसे समय रहते पुलिस ने पकड़ लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.
बताया जा रहा है कि यह शख्स रूपनगर गुरुद्वारे में बेअदबी का मामला सामने आने के बाद से नाराज था. इसी के चलते वह कोर्ट में रिवॉल्वर लेकर पहुंचा था.
सतेंदर चौहान / मनजीत सहगल