अमृतसर: शादी करने के लिए रवि से रिया बन गया... जेंडर चेंज कराने के बाद अब पुलिस से इंसाफ की गुहार

Gender Change For Marriage: पंजाब के अमृतसर में एक लड़का अपने दोस्त से शादी करने के लिए लड़की बन गया. लेकिन जिसके लिए उसने इतना बड़ा कदम उठाया, उस शख्स ने ही उसे अपनाने से इनकार कर दिया.

Advertisement
दोस्त अर्जुन से शादी करने के लिए रवि से रिया बना शख्स. दोस्त अर्जुन से शादी करने के लिए रवि से रिया बना शख्स.

अमित शर्मा

  • अमृतसर,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST
  • रवि से रिया बने शख्स का आरोप- किन्नरों के हवाले करना चाहता है दोस्त
  • रिया का आरोप 3 साल पहले अर्जुन के कहने पर कराया था जेंडर चेंज

Gender Change For Marriage: पंजाब में धोखाधड़ी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक लड़के पर अपने दोस्त का जेंडर (लिंग) बदलवाकर उससे शादी करने और उसके बाद उसे ना अपनाने का आरोप लगाया है. लड़के से लड़की बन चुके शख्स ने अपने दोस्त के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

हैरान कर देने वाला यह मामला पंजाब के अमृतसर का है. पहले रवि और अब रिया बन चुके शख्स ने आरोप लगाया है कि उसके साथ धोखा कर उसका जेंडर बदलवा दिया गया है. रिया ने पुलिस को बताया कि 3 साल पहले तक उसकी पहचान रवि के तौर पर थी. वह जागरण में काम किया करता था. इस दौरान उसकी मुलाकात अर्जुन से हुई.

अर्जुन और रवि के बीच हुई मुलाकात धीरे-धीरे गहरी दोस्ती में तब्दील हो गई. यह दोस्ती आगे जाकर प्यार में तब्दील हो गई और दोनों रिलेशन में आ गए. रवि का दावा है कि अर्जुन ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा. लेकिन विवाह से पहले उसने एक शर्त रख दी. अर्जुन ने रवि से कहा कि शादी के लिए उसे लड़के से लड़की बनना होगा. इसके बाद ही वह उससे शादी करेगा. इस बात पर राजी होकर रवि से जेंडर चेंज करा लिया और रिया बन गया.

Advertisement
अर्जुन के खिलाफ पुलिस में की गई शिकायत का पत्र दिखाता रवि से रिया बनने वाला शख्स.

रिया का दावा, अर्जुन के परिवार ने भी स्वीकार किया

रिया का कहना है कि पहले उसका नाम रवि था, लेकिन जेंडर बदलवाकर अर्जुन ने उसका नाम रिया जट्टी रख दिया. अर्जुन जालंधर जिले के जंडियाला का रहने वाला है. रिया का दावा है कि जेंडर चेंज कराने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी. अर्जुन के परिवार वालों ने रवि को रिया के रूप में स्वीकार कर लिया था, लेकिन कुछ दिनों बाद अर्जुन ने उसे छोड़ दिया. रिया का आरोप है कि अर्जुन उसे किन्नरों के हवाले करना चाहता है. उसने पुलिस से उसे इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है. रिया का कहना है कि वह अर्जुन के साथ रहना चाहती है. उसने अर्जुन पर जिंदगी खराब करने का आरोप भी लगाया है.

इस मामले में इंस्पेक्टर जसबीर सिंह का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है रवि ने अपना जेंडर बदल लिया है. वह इस मामले में जांच कर रहे हैं, मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ करवाई की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement