पंजाब कांग्रेस एक्टिव! 10 हजार गाड़ियों के काफिले के साथ कल लखीमपुर रवाना होगी पार्टी

लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों को पंजाब और छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 50-50 लाख रुपये देने का ऐलान किया जा चुका है, जबकि योगी सरकार ने 45 लाख और एक नौकरी देने का वादा किया है.

Advertisement
लखीमपुर खीरी कांड को लेकर पंजाब में भी प्रदर्शन किया जा रहा (पीटीआई) लखीमपुर खीरी कांड को लेकर पंजाब में भी प्रदर्शन किया जा रहा (पीटीआई)

मंजीत नेगी

  • चंडीगढ़,
  • 06 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST
  • 10 हजार गाड़ियों के काफिले के साथ लखीमपुर को रवाना होंगेः परगट
  • पंजाब-छत्तीसगढ़ मृतक किसानों के परिवार को देंगे 50 लाख का मुआवजा
  • योगी सरकार ने 45 लाख रुपये का मुआवजा, 1 सरकारी नौकरी का वादा

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अन्य राज्यों की सरकारें बेहद सक्रिय नजर आ रही हैं. पंजाब और छत्तीसगढ़ की सरकारों की ओर से लखीमपुर में मारे गए किसानों के परिवार को 50-50 लाख रुपये देने के ऐलान के बाद पंजाब के मंत्री की ओर से यह भी कहा गया कि प्रदेश कांग्रेस 10 हजार वाहनों के काफिले के साथ गुरुवार को लखीमपुर के लिए रवाना होगी. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत गुरुवार सुबह उत्तराखंड के रामनगर से 1000 गाड़ियों के काफिले के साथ लखीमपुर खीरी के लिए निकल रहे हैं.

Advertisement

पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी सरकार में मंत्री बने परगट सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार और पंजाब कांग्रेस लखीमपुर खीरी के पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. पंजाब कांग्रेस कल 7 अक्टूबर को 10 हजार गाड़ियों के काफिले के साथ लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होगी. सभी एयरपोर्ट चौक पर जमा होंगे.

इससे पहले लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों को पंजाब और छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 50-50 लाख रुपये देने का ऐलान किया. दोनों राज्यों की सरकारों ने घटना की कवरेज के दौरान मारे गए पत्रकार के परिवार को भी 50-50 लाख रुपये देने की बात कही है.

इसे भी क्लिक करें --- अखिलेश यादव कल पहुंचेंगे लखीमपुर खीरी, पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

खास बात यह है कि इन दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की ओर से की जा रही आर्थिक मदद योगी आदित्यनाथ सरकार के मुआवजा राशि से ज्यादा है. प्रदेश की योगी सरकार ने मृतकों के परिवार को 45 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. साथ ही मरने वालों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. यही नहीं घायलों को 10 लाख दिए जाने का ऐलान किया गया है. साथ में घटना की न्यायिक जांच करने का वादा भी किया गया है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मसले पर कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ पूरा हिंदुस्तान खड़ा है. राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक पीड़ित किसानों के परिवार को 50 लाख रुपये और पीड़ित पत्रकार के परिवार को भी 50 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसी तरह का ऐलान पंजाब सरकार की ओर से की गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement