पंजाब स्पेशल सेल की बड़ी कामयाबी, ISI के लिए काम कर रहे दो जासूस गिरफ्तार

पाकिस्तान के लिए काम करने वाले दो जासूसों कोे पंजाब स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों पर सेना की सीक्रेन जानकारी लीक करने का आरोप है.

Advertisement
ISI जासूस गिरफ्तार किए गए (सांकेतिक फोटो) ISI जासूस गिरफ्तार किए गए (सांकेतिक फोटो)

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST
  • सेना से जुड़ी जानकारी की गई लीक
  • स्पेशल सेल आरोपियों की मांगेगी रिमांड

पंजाब स्पेशल सेल के हाथ बड़ी कामयाबी लग गई है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले दो जासूसों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी तो कोलकाता का बताया गया है तो दूसरा बिहार का रहने वाला है. ये दोनों ही जासूस लंबे समय से भारतीय सेना की खुफिया जानकारी ISI को दे रहे थे. आरोपियों के पास से अमृतसर एयरफोर्स स्टेशन और केंट एरिया की तस्वीरें भी बरामद हुई हैं.

Advertisement

अब दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी है. मांग की जाएगी कि दोनों ही जासूस की रिमांड एजेंसी को दी जाए जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक कोलकाता का जाफर रियाज लंबे समय से पाकिस्तान के लिए काम कर रहा था. उसने साल 2005 में एक पाकिस्तानी लड़की से शादी भी की थी. लेकिन एक्सीडेंट होने के बाद आर्थिक तंगी के चलते रियाज अपने ससुराल लाहौर में शिफ्ट हो गया था. बताया जा रहा है कि तभी उसकी ISI के साथ नजदीकियां बढ़ गई थीं और फिर वो बतौर एक जासूस काम करने लगा. बाद में रियाज अमृतसर में सक्रिय हो गया और उसने अपने साथ बिहार के रहने वाले मोहहमद शमशाद को भी अपने साथ जोड़ लिया. मोहहमद ने भी ISI के लिए काम किया और कई खुफिया जानकारी पाकिस्तान को दी.

Advertisement

अभी के लिए दोनों आरोपियों से पूछताछ का सिलसिला जारी है. जानने का प्रयास है कि दोनों की तरफ से कब-कब और क्या जानकारी लीक की गई. दोनों ने सेना से जुड़े कौन से इनपुट पाकिस्तान को दिए हैं. वैसे ये कार्रवाई इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि कुछ दिन पहले ही मोहाली में एक हमला हो गया था. उस अटैक के पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आए थे और कुछ खालिस्तानी तार भी जुड़े थे. कुछ दिन पहले ही शनिवार को पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल टीम नोएडा पहुंची और सेक्टर-10 के B-ब्लॉक की झुग्गियों से दो आरोपियों को दबोचा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement