लड़खड़ाकर गिरा नशे में धुत एएसआई, लोगों से बोला- एक आधा पैग लगाया है ज्यादा नहीं पी

जालंधर के बस स्टैंड पर शराब के नशे में धुत एएसआई का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एएसआई ने फुटपाथ पर बैठकर बस का इंतजार किया. इसके बाद चलते हुए लड़खड़ाकर जमीन पर गिर गया. लोगों के सवाल पर कहा कि एक आधा पैग लगाया है, ज्यादा नहीं पी. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
नशे में एएसआई का वीडियो वायरल. (Photo: Screengrab) नशे में एएसआई का वीडियो वायरल. (Photo: Screengrab)

कमलजीत संधू

  • जालंधर,
  • 25 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

पंजाब के जालंधर शहर के बस स्टैंड पर नजारा काफी सनसनीखेज रहा. वहां मौजूद लोग तब चौंक गए, जब उन्होंने देखा कि पुलिस उप-निरीक्षक (ASI) शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए बस स्टैंड पर घूम रहे थे, फिर जमीन पर गिर गए. इस घटना का वीडियो लोगों ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

स्थानीय लोगों ने जब एएसआई से सवाल किया कि वह नशे में क्यों हैं, तो उन्होंने हल्के अंदाज में जवाब दिया कि एक आधा पैग लगाया है, ज्यादा नहीं पी. वीडियो में देखा जा सकता है कि एएसआई करीब 20 मिनट तक बस स्टैंड के पार्किंग एरिया में फुटपाथ पर बैठकर बस का इंतजार करते रहे. जब किसी ने उन्हें बताया कि बस लेट है, तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी.

Advertisement

नशे में धुत एएसआई की पहचान पीएपी ट्रेनिंग सेंटर में तैनात हरपिंदर सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह कपूरथला जाने के लिए बस स्टैंड आए. लेकिन अधिक शराब पीने के कारण पार्किंग एरिया में ही बैठ गए और कुछ समय बाद वहीं लेट गए.

यह भी पढ़ें: इश्कबाजी पड़ी महंगी! शराब के नशे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे सिपाही को परिजनों ने जमकर कूटा, एसपी ने लिया एक्शन

इस घटना के दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने उनकी हालत देखकर वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे एएसआई की शर्मनाक स्थिति सामने आई. वीडियो में उनका असंयम और नशे में लड़खड़ाना साफ देखा जा सकता है.

लोगों का कहना है कि यदि कोई पुलिसकर्मी इस तरह की स्थिति में पाया जाए, तो इससे आम जनता का पुलिस पर भरोसा प्रभावित होता है. वायरल वीडियो ने इस मामले को मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म पर चर्चा का विषय बना दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement