फाजिल्का: ट्रांसफार्मर में तार जोड़ते समय युवक को लगा करंट, मौके पर ही हुई मौत

फाजिल्का में बिजली के ट्रांसफार्मर पर तार लगाने के दौरान करंट लगने से एक शख्स की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात अचानक उसके घर के पास लगा ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई और लाइट चली गई. हरिंद्र सिंह ट्रांस्फार्मर का थ्री फेस लगाने के लिए उस पर चढ़ गया. जैसे ही वो फेस लगाकर नीचे उतरने लगा तो करंट की चपेट में आ गया.

Advertisement
करंट लगने से युवक की मौत करंट लगने से युवक की मौत

सुरेंद्र गोयल

  • फाजिल्का,
  • 21 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

पंजाब के फाजिल्का से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बिजली के ट्रांसफार्मर पर तार लगाने के दौरान करंट लगने से एक शख्स की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

Advertisement

मृतक की पहचान 35 साल के हरिंद्र सिंह पुत्र हरबंस सिंह के तौर पर हुई है. जो मजदूरी कर अपना घर चलाता था और थोड़ा बिजली का काम भी जानता था. मंगलवार रात अचानक उसके घर के पास लगा ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई और लाइट चली गई. हरिंद्र सिंह ट्रांस्फार्मर का थ्री फेस लगाने के लिए उस पर चढ़ गया. जैसे ही वो फेस लगाकर नीचे उतरने लगा तो करंट की चपेट में आ गया. मौके पर ही ट्रांस्फार्मर से चिपक कर हरिंद्र सिंह की मौत हो गई. 

करंट लगने से युवक की मौत 

मौके पर मौजूद लोग उसे उठाकर अस्पताल ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने हरिंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया. परिजनों व ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली कर्मियों ने ट्रास्फार्मर से तारों को डायरेट जोड़ा हुआ था. जिसकी वजह से हरिंद्र सिंह की जान गई.

Advertisement

परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक अपने परिवार का इकलौता बेटा और दो बच्चों का पिता था. उसके घर की स्थिति बेहद खराब है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement