पंजाबः CM अमरिंदर की सीक्रेट डिनर पार्टी, '2022 में कैप्टन ही कांग्रेस' का प्रस्ताव पास

पंजाब कांग्रेस के लिए बड़ी खबर यह भी है कि डिनर में मौजूद नेताओं ने '2022 में कैप्टन ही कांग्रेस' नाम का एक प्रस्ताव पास किया. अब यह प्रस्ताव पार्टी आलाकमान को भेजा जाएगा. 60 पंजाब कांग्रेस विधायकों और 8 सांसदों ने प्रस्ताव को सहमति दी है.

Advertisement
CM कैप्टन अमरिंदर सिंह (File-PTI) CM कैप्टन अमरिंदर सिंह (File-PTI)

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 26 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:32 AM IST
  • राज्य के खेल मंत्री राणा गुरमीत सोढ़ी के घर पर डिनर रखा गया था
  • 60 MLA, 8 MP और 10 मंत्रियों के शामिल होने की खबर
  • विधायकों ने किया '2022 में कैप्टन ही कांग्रेस' नाम का प्रस्ताव पास

पंजाब में कांग्रेस की अंदरुनी लड़ाई फिर से जारी है, लेकिन इस बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से विधायकों को डिनर पर बुलाया गया और जिसमें अगले साल कैप्टन की अगुवाई में ही विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा की गई. मुख्यमंत्री की ओर से आयोजित डिनर में मौजूद नेताओं ने '2022 में कैप्टन ही कांग्रेस' नाम का एक प्रस्ताव भी पास किया. 

Advertisement

हालांकि कैप्टन अमरिंदर सिंह के विधायकों की सीक्रेट डिनर कार्यक्रम ज्यादा देर तक सीक्रेट नहीं रह सका और लीक हो गया. पूरी पार्टी को मीडिया से छिपाने के लिए कैप्टन के नजदीकी और पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सोढ़ी के घर पर डिनर रखा गया था.

सीक्रेट डिनर में कैप्टन समर्थक 60 विधायकों, 8 सांसदों और राज्य के 10 मंत्रियों के जुटने की जानकारी मिली है.

इसे भी क्लिक करें --- पंजाब: सिद्धू कैंप को बड़ा झटका, कांग्रेस हाईकमान ने दिए साफ संकेत- अभी अमरिंदर ही कैप्टन

इस बीच पंजाब कांग्रेस के लिए बड़ी खबर यह भी है कि डिनर में मौजूद नेताओं ने '2022 में कैप्टन ही कांग्रेस' नाम का एक प्रस्ताव पास किया. अब यह प्रस्ताव पार्टी आलाकमान को भेजा जाएगा. 60 पंजाब कांग्रेस विधायकों (10 पंजाब कैबिनेट मंत्री मिलाकर) और 8 सांसदों ने प्रस्ताव को सहमति दी है.

Advertisement

कैप्टन की डिनर डिप्लोमेसी से नवजोत सिंह सिद्धू खेमे को बड़ा झटका लगा है. कैप्टन के डिनर में सिद्धू खेमे के भी 10 विधायक दिखे. अब सिद्धू के पास सिर्फ 19 विधायक (4 कैबिनेट मंत्री) ही रह गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक आलाकमान से नंबर के आधार पर कैप्टन खेमा कैप्टन को बतौर 2022 कांग्रेस सीएम फेस अनाउंसमेंट की मांग करेगा. 

इस बीच पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने दिल्ली पर बागी मंत्रियों और विधायकों के साथ दूसरे दौर की बातचीत की. रावत ने अंबिका सोनी और पार्टी महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की है.

माना जा रहा है कि हरीश रावत अब शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिल सकते हैं. रावत कैप्टन अमरिंदर सिंह कैबिनेट में संकट पर कांग्रेस अध्यक्ष को अपडेट करेंगे. 

पंजाब के बागी मंत्री अपने हाल के कुछ फैसलों को लेकर मुख्यमंत्री से नाराज हैं. बागी मंत्रियों ने आरोप लगाया है कि सीएम के कुछ हालिया फैसले बदले की मांग की है.

इससे पहले पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के कैंप को झटका लगा. जब केंद्रीय आलाकमान की ओर से साफ संदेश दे दिया गया कि भले ही आपको (सिद्धू) प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि पार्टी आपके हाथ में आ गई है, पंजाब में अमरिंदर सिंह अभी भी पार्टी के कैप्टन हैं.

Advertisement

यह नया डेवलपमेंट तब हुआ जब सिद्धू गुट और कई विधायकों द्वारा अपील की जा रही थी कि कैप्टन अमरिंदर को राज्य के मुख्यमंत्री के पद से हटाया जाना चाहिए. इसको लेकर कई लोगों ने पंजाब प्रभारी हरीश रावत से मुलाकात भी की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement