पराली के मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और अकाली दल के प्रधान और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई है. सुखबीर बादल ने कैप्टन सरकार पर केंद्र सरकार से पराली मैनेजमेंट के लिए मिले 385 करोड़ रुपए को अब तक सही से खर्च न करने का आरोप लगाया है.
बादल ने कहा कि पहले कैप्टन उन पैसों का तो इस्तेमाल कर लें उसके बाद वो केंद्र सरकार से और फंड मांगें.
साथ ही कैप्टन ने एक और ट्वीट करके कहा कि अगर सुखबीर बादल को केंद्र में जाकर प्रधानमंत्री से मिलने को लेकर इतनी ही जानकारी रहती है तो वो क्यों नहीं प्रधानमंत्री को कहकर पंजाब सरकार की खास मांग को पूरा करवा लेते हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह लगातार लंबे वक्त से केंद्र सरकार से फसल की कटाई के बाद किसानों को पराली का समाधान करने के लिए धान पर प्रति क्विंटल 100 रुपए अतिरिक्त देने की मांग करते रहे हैं.
दरअसल पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मिले थे और पराली का समाधान करने के लिए केंद्र सरकार से फंड देने की मांग की थी. अब इसी बात को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखबीर बादल के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गई है.
राम कृष्ण / सतेंदर चौहान