पंजाब कांग्रेस प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लुधियाना दौरे के विरोध में मंगलवार को लुधियाना में चिट्टे रावण का पुतला फूंका. जिस पर सीएम, डिप्टी सीएम और मजीठिया की फोटो लगी हुई थी. इस पुतले को इतना भारी और ऊंचा बनाया गया कि इसे लगाने के लिए क्रेन बुलवानी पड़ी.
कांग्रेस के नेताओं का कहना था कि वो पीएम और बीजेपी को अहसास दिलवाना चाहते है कि वो जिस अकाली दल और बादल परिवार का साथ पंजाब में दे रहे है वो पंजाब में फैले नशे के जाल के लिये जिम्मेदार है और इसी वजह से कांग्रेस ने मोदी दौरे के दिन नशे के स्वरुप चिट्टे यानि सफेद रावण को जलाकर अपना विरोध दर्ज करवा रहे है. दरअसल पंजाब कांग्रेस ने राज्य में ‘चिट्टा रावण’ (नशे का रावण) को बड़ा चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी तब से कर ली थी जब विजयादशमी पर लुधियाना में ‘चिट्टा रावण’ जलाने को लेकर हुए विवाद में कांग्रेसी और अकाली दल कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे.
चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के आवास के बाहर तीन दिन तक धरना देने के बाद पार्टी ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक अपने विरोध की आवाज को पहुंचाने के लिए उनके दौरे के दिन चिट्टे रावण का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया. प्रदेश कांग्रेस प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि पीएम मोदी के लुधियाना दौरे के दौरान हम ‘चिट्टा रावण’ फूंकेंगे. यदि कोई रोक सकता है तो रोक कर दिखाए.
सतेंदर चौहान