चंडीगढ़: जेलों में बंद सिखों की रिहाई को लेकर प्रदर्शन उग्र, प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प

बीते एक महीने से चल रहे कौमी इंसाफ मोर्चा का धरना अभी तक शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था लेकिन बुधवार को यह प्रदर्शन उग्र हो गया. प्रदर्शनकारी लगभग तीन घंटे तक सड़कों पर बैठे रहे, जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई पर गुस्से में आकर निहंग सिखों ने पुलिस की गाड़ियों पर हमला किया. पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. 

Advertisement
चंडीगढ़ में सिखों का प्रदर्शन चंडीगढ़ में सिखों का प्रदर्शन

सतेंदर चौहान / अरविंद ओझा

  • चंडीगढ़,
  • 08 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में जेलों में बंद सिखों की रिहाई को लेकर प्रदर्शन जारी है लेकिन बुधवार को यह प्रदर्शन उग्र हो गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई. पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई. पुलिस ने भी बल का प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और पानी की बौछार की.

बीते एक महीने से चल रहे कौमी इंसाफ मोर्चा का धरना अभी तक शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था लेकिन बुधवार को यह प्रदर्शन उग्र हो गया. प्रदर्शनकारी लगभग तीन घंटे तक सड़कों पर बैठे रहे. पुलिस की ओर से प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और पानी की बौछार के बाद गुस्से में आकर निहंग सिखों ने पुलिस की गाड़ियों पर हमला किया. पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई. 

Advertisement

बीते दो दिनों से 31 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने मोहाली के वाईपीएस चौक से चंडीगढ़ तक का मार्च शुरू किया और मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया. लेकिन पुलिस ने उन्हें डिटेन कर लिया. लेकिन आज इन प्रदर्शनकारियों ने चंडीगढ़ में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया और पानी की बौछार की.

एक महीने से धरने पर प्रदर्शनकारी

बता दें कि बीते कई सालों से जेलों मे बंद सिख कैदियों की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी एक महीने से चंडीगढ़ की सीमा पर धरने पर बैठे हुए थे. प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगों में सजा पूरी करने के बावजूद जेलों में बंद सिख कैदियों की रिहाई, बेअदबी मामलों में इंसाफ, आरोपियों को जल्द सजा से माफी देना शामिल है. इसके साथ-साथ बेअदबी की घटनाओं में सख्त कानून बनाने की भी मांग की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement