चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में भगवा लहराया है. मेयर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के रवि शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के देवेंद्र सिंह बाबला को मात दी. बीजेपी के उम्मीदवार रवि शर्मा को 17 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार बाबला को पांच वोट मिले.
बीजेपी के दो पार्षद स्वास्थ्य कारणों से वोटिंग में शामिल नहीं हो सके. जबकि शिरोमणि अकाली दल के एकमात्र पार्षद ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया. मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के ऊना के निवासी रवि शर्मा ने चार साल पहले कांग्रेस नेता प्रदीप छाबड़ा की पत्नी को मात दी थी और पार्षद चुने गए थे. उन्हें चंडीगढ़ का सीनियर डिप्टी मेयर भी चुना गया था. इसबार बीजेपी ने रवि शर्मा को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया था.
देखें: आजतक LIVE TV
गौरतलब है कि आज ही सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव भी होना था. सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू हुई और नतीजे आए तो कांग्रेस के उम्मीदवार बाबला और अन्य पार्षदों ने सदन का बहिष्कार कर दिया. कांग्रेस पार्षदों ने मेयर चुनाव में पारदर्शिता नहीं बरते जाने के आरोप लगाए हैं.
बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी के 20 और कांग्रेस के पांच पार्षद हैं. अकाली दल का एक पार्षद चुनाव जीता है. संख्याबल के हिसाब से बीजेपी उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही थी. हालांकि, कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग की आस थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
बीजेपी पार्षद किरण खेर मुंबई के अस्पताल में भर्ती होने के कारण वोटिंग करने नहीं पहुंचीं, वहीं एक अन्य पार्षद हीरा नेगी कोरोना से संक्रमित हैं. अकाली दल के पार्षद ने पहले ही चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया था.
सतेंदर चौहान