पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इराक में मारे गए बंधकों का अंतिम संस्कार करने हेतु हर संभव सहायता के साथ-साथ मारे गए लोगों के परिवारों को अनुग्रह राशि उपलब्ध करवाने के लिए केंद्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज से अपील की है.
मुख्यमंत्री ने निजी तौर पर केंद्रीय मंत्री से बात करने के लिए उन्हें फोन भी किया ताकि केंद्र सरकार द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि अंतिम संस्कार के लिए मारे गए लोगों के अवशेष भारत वापस लाए जाएं. सुषमा स्वराज ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को भरोसा दिलाया कि भारत सरकार मारे गए लोगों को पूरे सम्मान सहित ताबूतों में वापस लाने का प्रबंध कर रही है. मुख्यमंत्री ने उनको कहा कि पंजाब सरकार मारे गए लोगों के अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवारों तक ताबूत पहुंचाने का प्रबंध करेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य सरकार के अधिकारियों को यह दुखद समाचार मृतकों के परिवारों तक पहुंचाने के लिए पहले ही निर्देश दे दिए हैं. केंद्रीय मंत्री को लिखे अपने पत्र में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उल्लेख किया कि मारे गए लोगों में से 24 लोग पंजाब के वासी थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इनको प्रतिमाह 20 हजार रुपये की सहायता दे रही है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र भी इन विशेष परिस्थितियों में इन परिवारों को सहायता देता है, तो वह शुक्रगुजार होंगे.
सुरभि गुप्ता / सतेंदर चौहान