पंजाब में चलेगी पानी वाली बस, देखें EXCLUSIVE VIDEO

बस विदेश से मंगवाई गई है. यह बस 6 करोड़ की लागत वाली है. इस बस में बैठने के लिए 800 रुपये की टिकट लेनी होगी. इसका विधिवत उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल करेंगे.

Advertisement
बस बस

लव रघुवंशी / सतेंदर चौहान

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

पंजाब में देश की पहली पानी वाली बस चलने वाली है. सोमवार को उतारा झील में उतारा जाएगा. यह अमृतसर से सड़क से चलकर हरिके पत्तन झील की सैर करवाएगी.

बस विदेश से मंगवाई गई है. यह बस 6 करोड़ की लागत वाली है. इस बस में बैठने के लिए 800 रुपये की टिकट लेनी होगी. इसका विधिवत उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल करेंगे. बस में 32 सैलानी, चालक व एक कमांडर के बैठने की व्यवस्था होने के साथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी जीवन-रक्षक वस्तुओं का प्रबंध किया गया है. बस से 12.7 किलोमीटर लंबा सफर 45 मिनट में तय होगा.

Advertisement

पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने करीब दो साल पहले पंजाब के बंठिंडा में राज्य में हुई डेवेलेपमेंट के बारे में बोलते हुए ऐलान किया था कि अब वो दिन दूर नहीं जब पंजाब में पानी में बसें चलेगी जैसा कि विदेशों में होता है. लेकिन सुखबीर बादल के इस ऐलान के साथ ही विपक्ष के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी उनकी खिल्ली उड़ाई गई और फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल साइट्स पर उन्हें बहुत ट्रॉल किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement