पंजाब के पटियाला जिले के राजपुरा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. रविवार को बनूर-शंभू रोड पर खड़ी एक SUV गाड़ी से एक ही परिवार के तीन सदस्यों के गोली लगे शव बरामद किए गए. मृतकों की पहचान संदीप सिंह (45), उसकी पत्नी मंदीप कौर (40) और बेटे अभय (18) के रूप में हुई है.
राजपुरा के डीएसपी मंजीत सिंह बताया, यह SUV चड़बर गांव के पास सड़क किनारे काफी देर से खड़ी थी. इस दौरान पास से गुजर रहे एक टिपर ट्रक ड्राइवर ने कई बार हॉर्न बजाया. फिर भी गाड़ी में कोई हलचल नहीं दिखी. इसके बाद उसने गाड़ी के पास जाकर देखा. तभी उसने अंदर तीनों के शव देखें और तुरंत पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें: 'FIR दर्ज करने में आठ दिन क्यों लगे', पटियाला में कर्नल की पिटाई मामले पर हाईकोर्ट सख्त
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, प्रॉपर्टी कंसल्टेंट संदीप सिंह ने संभवतः अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पहले पत्नी और बेटे को गोली मारी. फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के पीछे घरेलू कलह या मानसिक तनाव की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
मूल रूप से यह परिवार बठिंडा जिले के लंबी के सिखवाला गांव का रहने वाला था. फिलहाल वे मोहाली में रह रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने पिस्टल को कब्जे में ले लिया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. डीएसपी मंजीत सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी एंगल से जांच जारी है.
aajtak.in