पंजाब सरकार नशा तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चला रखी है. इसके तहत फरीदकोट जिले के जैतो इलाके में एक बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस और प्रशासन ने दो कुख्यात नशा तस्करों के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला दिया. कार्रवाई जैतो के छज्जघाड़ा मोहल्ला में हुई. यहां दो तस्करों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कर रखा था.
जानकारी के मुताबिक, दोनों तस्करों और उनके परिवार के खिलाफ कुल 15 मामले दर्ज हैं. इनमें नशा तस्करी से जुड़े गंभीर आरोप शामिल हैं. एक आरोपी पर 8 और दूसरे पर 7 मामले दर्ज हैं. कार्रवाई नगर परिषद जैतो और फरीदकोट पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई, जिसमें एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन खुद मौजूद रहीं. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दोनों निर्माणों को ध्वस्त किया गया.
यह भी पढ़ें: फरीदकोट में Thar वालों की गुंडागर्दी... बीच रोड पर युवक को पीटा, 46 हजार रुपये और मोबाइल छीना, Video
एसएसपी प्रज्ञा जैन ने बताया कि जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अब तक इस अभियान के तहत 329 केस दर्ज कर 475 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही नशे के पैसे से बनाई गई करोड़ों की संपत्तियों को जब्त किया गया है या ध्वस्त किया गया है.
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है और आगे भी नशा तस्करों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. प्रशासन का यह एक्शन नशा कारोबारियों के हौसले पस्त करने और समाज में कानून का भय बनाए रखने के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.
प्रेम पासी