BSF ने पकड़ा पाकिस्तानी नागरिक, भारतीय सीमा में कर रहा था एंट्री

बीएसएफ ने पंजाब के गुरदासपुर स्थित गांव ठाकुरपुर के पास भारतीय सीमा में प्रवेश की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है. सुरक्षा बल ने पूछताछ के बाद पाक नागरिक को पंजाब पुलिस को सौंप दिया है.

Advertisement
BSF ने पकड़ा पाकिस्तानी नागरिक. (फाइल फोटो) BSF ने पकड़ा पाकिस्तानी नागरिक. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • गुरदासपुर,
  • 17 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:25 AM IST

भारतीय सुरक्षा बलों ने देश सीमा में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया है. बीएसएफ के जवानों ने शुक्रवार को एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है. सुरक्षा बल ने बताया कि ये पाकिस्तानी नागरिक पंजाब के गुरदासपुर जिले के ठाकुरपुर गांव के पास भारतीय सीमा में एंट्री कर रहा था. 

पंजाब पुलिस को सौंपा पाक नागरिक: BSF

बीएसएफ ने बताया शुक्रवार 16 फरवरी को पंजाब के गुरदासपुर जिले में ठाकुरपुर गांव के पास एक पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सीमा में एंट्री करते वक्त पकड़ा है. वो बाड़ के पास आईबी को पार कर रहा था. पूछताछ के दौरा पता चला कि वो अनजाने में भारतीय सीमा में घुस आया ता और उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक, संग्दिध नहीं मिला है.

Advertisement

इसके बाद आरोपी को बीएसएफ की टीम ने आगी की जांच के लिए पंजाब पुलिस को सौंप दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement