एयरक्राफ्ट किराए पर लेकर फिजूलखर्ची कर रही पंजाब की भगवंत मान सरकार: BJP

पंजाब बीजेपी के नेता राज कुमार वेरका ने कहा है कि खुद को आम आदमी की सरकार बताने वाली पंजाब सरकार लगातार फिजूलखर्ची कर रही है और ऐसा लगता है कि पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के इस्तेमाल के लिए उनके निर्देश पर ही पंजाब सरकार  एयरक्राफ्ट किराये पर ले रही है.

Advertisement
भगवंत मान भगवंत मान

कमलजीत संधू

  • चंडीगढ़,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

पंजाब की आम आदमी पार्टी  (Aam Aadmi Party) सरकार अपने खर्चों के चलते विपक्ष के निशाने पर आ गई है. दरअसल, हेलीकॉप्टर होने के बावजूद पंजाब सरकार द्वारा आलीशान एयरक्राफ्ट किराए पर लिए जाने पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. विपक्ष का आरोप है कि पंजाब सरकार पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को सैर करवाने और उनके इस्तेमाल के लिए महंगा एयरक्राफ्ट किराए पर ले रही है.

Advertisement

पंजाब बीजेपी के नेता राज कुमार वेरका ने कहा है कि खुद को आम आदमी की सरकार बताने वाली पंजाब सरकार लगातार फिजूलखर्ची कर रही है. ऐसा लगता है कि पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के इस्तेमाल के लिए उनके निर्देश पर ही पंजाब सरकार  एयरक्राफ्ट किराये पर ले रही है. पंजाब सरकार अब 8 से 10 सीट वाला एयरक्राफ्ट किराए पर लेने की तैयारी कर रही है. सरकार की तरफ से टेंडर की डिमांड कर ली गई है. पंजाब सरकार के पास अपना हेलीकॉप्टर है, परन्तु अब सरकार को एयरक्राफ्ट की भी जरूरत पड़ गई है.  

बताते चलें कि आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) ने बुधवार को ही पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के चुनाव में जीत हासिल की है. बीजेपी के ABVP और कांग्रेस पार्टी के NSUI को पीछे छोड़ते हुए CYSS ने सबसे ज्यादा वोट हासिल किए. इस जीत के बाद CYSS के आयुष खटकड़ अब पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट होंगे.

Advertisement

'आप' की स्टूडेंट विंग ने पहली बार इस चुनाव में हिस्सा लिया था. पहली बार में ही जीत मिलने पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट किया, 'आप के छात्र संगठन CYSS को पंजाब यूनिवर्सिटी चुनाव में शानदार जीत मिली है. आयुष खटकड़ को प्रेसिडेंट बनने पर बहुत-बहुत बधाई. आज देश भर का युवा 'आप' की ओर बड़ी उम्मीद से देख रहा है. वह बड़ी संख्या में जुड़ रहा है. 'आप' युवाओं की पार्टी है, युवा ही भविष्य में देश की बागडोर संभालेंगे.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement