लोकसभा चुनाव: पंजाब के लिए BJP की नई लिस्ट जारी, सुभाष शर्मा, राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, अरविंद खन्ना को टिकट

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 19वीं लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पंजाब की आनंदपुर साहिब से सुभाष शर्मा, फ़िरोज़पुर से राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी और संगरूर से अरविंद खन्ना को उम्मीदवार बनाया गया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 19वीं लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पंजाब की आनंदपुर साहिब से सुभाष शर्मा, फ़िरोज़पुर से राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी और संगरूर से अरविंद खन्ना को उम्मीदवार बनाया गया है. देशभर में 7 फेजों में चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं. रिजल्ट 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे. भारत में यह सबसे लंबे समय तक चलने वाला आम चुनाव होगा, जो कुल 44 दिनों तक चलेगा. मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करेंगे और लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement

बात करें पंजाब की तो यहां की 13 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होनी है, जिसमें सातवें यानी आखिरी चरण (1 जून) में गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, नंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजाबाद, बाठिंडा, संगरूर और पटियाला सीटों पर वोटिंग होगी.

तीसरे चरण में 93 सीटों पर मतदानलोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार (7 मई) को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं. चुनाव आयोग की ओर से देर रात 12:15 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक असम में सबसे अधिक 81.71 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद पश्चिम बंगाल में 76.52 प्रतिशत और गोवा में 75.20 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि उत्तर प्रदेश में सबसे कम 57.34 प्रतिशत, बिहार में 58.18 प्रतिशत, गुजरात में 59.51 प्रतिशत और महाराष्ट्र में थोड़ा बेहतर 61.44 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. कुल मतदान प्रतिशत 64.58 फीसदी रहा.

Advertisement

तीसरे चरण में 8.39 करोड़ महिलाओं सहित 17.24 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र थे और 18.5 लाख कर्मचारियों द्वारा संचालित 1.85 लाख मतदान केंद्र बनाए गए थे. तीसरा चरण समाप्त होने के साथ ही 20 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और 543 में से 282 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. पहले और दूसरे चरण में कुल वोटर टर्नआउट क्रमशः 66.14 प्रतिशत और 66.71 प्रतिशत रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जहां 25 सीटों पर चुनाव हुए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement