पंजाब: आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने लॉरेंस, जग्गू भगवानपुरिया और दिलप्रीत बाबा को सुरक्षा देने का किया ऐलान

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया और दिलप्रीत बाबा को खालिस्तान मूवमेंट में शामिल होने के लिए कहा है. इसके अलावा तीनों गैंगस्टर को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ-साथ इनाम देने की भी बात कही है. 

Advertisement
आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस पर भारत में बैन है आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस पर भारत में बैन है

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली ,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST
  • आतंकी संगठन ने 6 जून को वोटिंग का ऐलान किया है
  • पंजाब में 29 मई को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की चर्चाओं के बीच आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने खालिस्तान का राग फिर छेड़ा है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर SFJ चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने खालिस्तान की मांग के लिए वोटिंग करने की अपील कर रहा है. उसने 6 जून को वोटिंग का ऐलान किया है. 

Advertisement

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया और दिलप्रीत बाबा को खालिस्तान मूवमेंट में शामिल होने के लिए कहा है. इसके अलावा तीनों गैंगस्टर को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ-साथ इनाम देने की भी बात कही है. बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को मानसा में हुई थी. उसकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. 

इधर, SFJ की ओर से जारी वीडियो में भारतीय सेना के अधिकारी रहे जनरल वैद्य पर भी हमला बोला गया है. वहीं, आतंकी संगठन ने भारतीय सेना से रिटायर जनरल कुलदीप बरार और ब्रिगेडियर इसरार खान पर एक लाख का इनाम रखा है. 

बता दें कि पन्नू युवाओं को खालिस्तान के लिए भड़काता रहा है. जुलाई 2020 में पन्नून को यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित किया गया था. पन्नू ने दो साल पहले 'रेफरेंडम 2020' आयोजित करने की कोशिश की थी, जिसमें उसने दुनियाभर के सिखों से खालिस्तान के समर्थन में वोट देने की अपील की थी. खालिस्तान की मांग को लेकर कई संगठन बने हैं और इन्हीं में एक सिख फॉर जस्टिस है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement