अमृतसर में भारी बारिश की वजह से गिरी तीन मंजिला इमारत, तीन की मौत

इस हादसे में एक बच्चा सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. सभी का रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. इस हादसे में शिकार सभी लोग किराएदार हैं.

Advertisement
इमारत गिरी, तीन की मौत (फाइल फोटो) इमारत गिरी, तीन की मौत (फाइल फोटो)

मनजीत सहगल

  • अमृतसर,
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST
  • बारिश के कारण गिरी तीन मंजिला इमारत
  • अमृतसर के सुल्तानविंड रोड पर हुआ हादसा
  • अब तक पांच लोगों को निकाला गया, तीन की मौत

अमृतसर के सुल्तानविंड रोड पर लगातार हो रही बारिश के कारण तीन मंजिला इमारत गिर गई. इस हादसे में एक बच्चा सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. अब तक मलबे से पांच लोगों को निकाला गया है. फिलहाल दो और लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जाहिर की गई है.

Advertisement

यह घटना तहलीवाला बाजार की है, जो रात के 2.30 बजे के करीब घटी. उन सभी का रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. इस हादसे में शिकार सभी लोग किराएदार हैं. जो यहां किराए के मकान पर रह रहे थे.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने 27 अगस्त को उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर मध्यम बारिश होने की संभावना जताई थी. जबकि तेलंगाना, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के कुछ हिस्सों में भी बारिश होने की आशंका जाहिर की थी.

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से सैलाब आया हुआ है. राजौरी में बाढ़ में फंसे शख्स को बचाने के लिए एयरफोर्स को आना पड़ा. वायुसेना के जवानों ने रेस्क्यू के लिए मोर्चा संभाला और हेलिकॉप्टर की मदद से बाढ़ में फंसे शख्स को सकुशल बाहर निकाला गया.

Advertisement

गुलाम नबी आजाद पर ओवैसी का तंज- जो आरोप मुझ पर लगाते थे, आज खुद पर लगे हैं

वहीं, भारी बारिश से कई स्थानों पर फिर भूस्खलन की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे तीसरे दिन भी बंद है. भूस्खलन के कारण मंगलवार को इस मार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया था. मौसम की वजह से मलबा हटाने के काम में रुकावट आ रही है. इस बीच आज भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement