'अपनी असफलताओं से भाग रही कांग्रेस, झूठ का ले रही सहारा', कैप्टन अमरिंदर का बड़ा हमला

अमरिंदर ने कहा है कि कांग्रेस पैनिक में आ चुकी है. पार्टी के नेता जैसे बयान दे रहे हैं, उससे ये साफ हो जाता है. अभी सिर्फ एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप किया जा रहा है. दुख होता है कि कांग्रेस अपनी असफलताओं से भाग रही है और झूठ के जरिए अपने 'गलत' को सही बताने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST
  • अमरिंदर ने कांग्रेस पर साधा निशाना
  • 'अपनी असफलताओं से भाग रही कांग्रेस'
  • 'पंजाब ने मुझ पर भरोसा नहीं खोया'

पंजाब में सीएम कुर्सी से इस्तीफा दे चुके और अपनी ही पार्टी में अकेले दिखाई दे रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह अब खुलकर बोल रहे हैं.वे कांग्रेस पार्टी को भी आईना दिखा रहे हैं और हरीश रावत और रणदीप सुरजेवाला जैसे नेताओं पर भी तंज कस रहे हैं. एक बार फिर कैप्टन ने कांग्रेस पर हमला किया है. उन्होंने कांग्रेस को असफलताओं से भागने वाली पार्टी बता दिया है.

Advertisement

अमरिंदर ने कांग्रेस पर साधा निशाना

अमरिंदर ने कहा है कि कांग्रेस पैनिक में आ चुकी है. पार्टी के नेता जैसे बयान दे रहे हैं, उससे ये साफ हो जाता है. अभी सिर्फ एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप किया जा रहा है. दुख होता है कि कांग्रेस अपनी असफलताओं से भाग रही है और झूठ के जरिए अपने 'गलत' को सही बताने की कोशिश कर रही है. कैप्टन ने आगे हरीश रावत और रणदीप सुरजेवाला पर भी तंज कसा. अब क्योंकि दोनों रावत और सुरजेवाला ने एक ही मुद्दे पर अलग-अलग दावे कर डाले, ऐसे में कैप्टन ने इस मौके को भुना लिया.

ऐसा महसूस होता है कि कांग्रेस अब सिद्धू के कॉमिक स्टाइल से ज्यादा ही प्रभावित हो गई है. पहले सुरजेवाला कहते हैं कि 78 विधायकों ने मेरे खिलाफ चिट्ठी लिखी थी. रावत कहते हैं कि 43 ने लिखी थी. कल बोलेंगे कि 117 विधायकों ने लिखी थी. यहीं तो कांग्रेस की हालत है. ये लोग झूठ बोलने के मामले में भी कॉर्डिनेट नहीं कर पा रहे हैं.

Advertisement

 

अमरिंदर सिंह, पूर्व सीएम, पंजाब

पंजाब ने मुझ पर भरोसा नहीं खोया-कैप्टन

वहीं अमरिंदर ने इस बात पर भी जोर दिया कि पंजाब में लोगों ने शायद कांग्रेस में भरोसा खो दिया है, लेकिन उनमें नहीं खोया है. उनकी नजरों में उन्होंने बतौर सीएम पंजाब के विकास के लिए हर काम किया है. उन्होंने अपने तमाम चुनावी वादों को पूरा करने का सच्चा प्रयास किया है. वे कहते हैं कि पार्टी कुछ भी कहे लेकिन 2017 के बाद से पंजाब में हर चुनाव जीता गया है. पिछले विधानसभा में हमने 77 सीटें जीत ली थीं. उप चुनाव में भी चार में से तीन सीट अपने नाम की थीं. लोकसभा चुनाव में भी 13 में से 8 सीट जीतने में कामयाब रहे, जबकि पूरे देश में बीजेपी की लहर थी.

सिद्धू के पास जरूरत से ज्यादा ताकत- कैप्टन

इन्हीं आंकड़ों के दम पर कैप्टन मानते हैं कि पंजाब की जनता उनमें अभी भी अपना विश्वास दिखाती है. अमरिंदर के मुताबिक उनके खिलाफ ये माहौल भी कुछ ही लोगों ने तैयार किया है, वो भी सिद्धू के कहने पर. कैप्टन ने जोर देकर कहा कि पंजाब में कांग्रेस द्वारा सिद्धू को जरूरत से ज्यादा ताकत दे दी गई है. वे अभी एक तानाशाह की तरह अपनी शर्तें रख भी रहे हैं और उन्हें मनवाने का भी प्रयास कर रहे हैं.

Advertisement

वहीं इस बार पंजाब प्रभारी हरीश रावत को भी कैप्टन ने आड़े हाथों लिया है. रावत ने दावा किया था कि कई मामलों में बतौर सीएम अमरिंदर फेल रहे थे. वे बरगदी, ड्रग्स और बिजली जैसे मुद्दों पर वादों को पूरा नहीं कर पाए. अब कैप्टन ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है.

हरीश रावत को बरगदी जैसे संवेदनशील मामले में संभलकर बोलना चाहिए. ऐसे झूठ कांग्रेस को आगामी चुनाव में बड़ा नुकसान देंगे. यहां मैं ये भी साफ कर दूं कि अगर मैंने बादलों से हाथ मिलाया होता तो मैं खुद 15 साल तक उनके खिलाफ कोर्ट में लड़ाई नहीं लड़ रहा होता. मैं अकेला ही हर कानूनी जंग लड़ रहा हूं. किसी नेता ने मेरी कोई मदद नहीं की.

 

अमरिंदर सिंह, पूर्व सीएम, पंजाब

इस सब के अलावा कैप्टन ने साफ कर दिया कि उनके द्वारा बरदबी या फिर किसी दूसरे मामले में सख्त कार्रवाई की गई थी. आरोपियों को जेल भी भेज गया, चार्जशीट भी दाखिल हुईं और न्याय भी दिया गया.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement