कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि पंजाब में ड्रग्स कारोबार का बोलबाला है. मैंने पहले यह बात कही तो अकाली दल ने बयान का मजाक उड़ाया था. राहुल ने मोहाली के जिरकपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान ये बातें कही.
ड्रग्स की गंभीर समस्या को नजरअंदाज नहीं करेंगे
उन्होंने कहा कि पंजाब में अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो हम कुछ ही महीनों में ड्रग्स के धंधे को खत्म कर देंगे. मौजूदा सरकार इस बड़ी गंभीर समस्या को नजर अंदाज कर रही है. राहुल गांधी ने कहा कि हम पंजाब में नई किस्म की सरकार देना चाहते हैं. वह सरकार जो लोगों को लेकर संवेदनशील रहे.
किसानों को तुरंत मिले उनका हक
किसानों के मुद्दे पर राहुल ने कहा कि उन्हें फसलों की कीमत 5-6 महीनों के बाद नहीं, तुरंत मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पंजाब को कोई बदनाम नहीं कर सकता. यह राज्य देश का दिल है. पंजाब देश को जिंदगी देता है. इसके लिए मेरे दिल में जगह है और मैं पंजाब की मदद करना चाहता हूं.
केशव कुमार