श्मशान घाट में बवाल... 90 साल की महिला की मौत, फिर अस्थियों को लेकर भिड़ंत

कपूरथला में 90 साल की एक महिला की मौत के बाद अस्थियां को लेकर बेटे और रिश्तेदार भिड़ गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला के बेटे ने शक जताया है कि उसके रिश्तेदार ने जमीन हड़पने के लिए मां की हत्या की है. साथ ही कई अन्य आरोप भी लगाए हैं.

Advertisement
अस्थियां को लेकर भिड़े बेटे और रिश्तेदार. अस्थियां को लेकर भिड़े बेटे और रिश्तेदार.

aajtak.in

  • कपूरथला ,
  • 11 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

पंजाब के कपूरथला में 90 साल की एक महिला की मौत के बाद हंगामा मचा हुआ है. बुजुर्ग के अंतिम संस्कार के बाद श्मशान घाट में अस्थियां लेते वक्त परिवार के लोगों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला के बेटे ने शक जताया है कि उसके रिश्तेदार ने जमीन हड़पने के लिए मां की हत्या की है. साथ ही कई अन्य आरोप भी लगाए हैं.

Advertisement

मामला जिले के सुल्तानपुर लोधी के गांव नबीपुर का है. 6 सितंबर को बुजुर्ग महिला बलबीर कौर की मौत हो गई थी. अब उनके बेटे पूरन सिंह और बाऊपुर जदीद निवासी हरी सिंह के बेटे ने आरोप लगाया है कि नबीपुर निवासी उसके रिश्तेदार गुरिंदर सिंह ने जमीन हड़पने के लिए मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी. साथ ही शव को क्षत-विक्षत भी किया. 

'गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया गया'

आरोप ये भी है कि मां की मौत के बाद उन्हें सूचना नहीं दी गई. गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया गया. जब जानकारी मिली तो वो लोग श्मशान घाट पहुंचे. इस दौरान अस्थियां उठाई जाने लगी तो विरोध का सामना करना पड़ा. इस मामले में पुलिस प्रशासन से शिकायत जांच की मांग की जाएगी.

'मानवता के नाते हमने घर में आश्रय दिया था'

Advertisement

उधर, नबीपुर निवासी बलदेव सिंह के बेटे गुरिंदर सिंह ने बुजुर्ग महिला के बेटे पूरन सिंह और उसके साथियों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. कहा कि वो बुजुर्ग महिला बलबीर कौर के पोते हैं. वो पिछले 15 साल से नबीपुर स्थित हमारे घर में हमारे साथ रह रही थीं. उनके परिवार में कोई भी देखभाल नहीं करता था. इसलिए मानवता के नाते हमने अपने घर में आश्रय दिया था.

'बेटे और अन्य परिजनों ने जमकर हंगामा किया'

कहा कि बलबीर कौर की उम्र करीब 90 वर्ष थी. 6 सितंबर को जब उनकी मौत हो गई तो गांव और इलाके के लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया. इसके बाद जब उनकी अस्थियां लेने श्मशान घाट पहुंचे तो उनके बेटे और अन्य परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

---- समाप्त ----
इनपुट- सुकेत गुप्ता

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement