जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ऐसा पहली बार नहीं हैं जब जया बच्चन भावनाओं में बह गईं हैं. इससे पहले भी वो कई मुद्दों को लेकर भावुक हो चुकी हैं. साल 2012 में हैदराबाद के वेटनरी डॉक्टर के गैंगरेप और हत्या के मामले को लेकर संसद में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन काफी इमोशनल हो गईं. जया ने कहा, मुझे लगता है ये जो घटना हैदराबाद में हुई, उसके पहले दिन भी उसी जगह एक हादसा हुआ. क्या वहां के जो सिक्योरिटी इनचार्ज हैं. आपको नहीं लगता कि उन्हें जवाब देना चाहिए. उन पर सवाल खड़े किए जाने चाहिए कि वो लोग उस इलाके की सुरक्षा क्यों नहीं कर सके. देखें ये वीडियो.