सीपी राधाकृष्णन भारत के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए हैं. उन्हें 452 सांसदों का समर्थन मिला, जबकि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले. बहुमत का आंकड़ा 377 था, जिसे एनडीए उम्मीदवार ने आसानी से पार कर लिया. प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत कई वरिष्ठ मंत्रियों ने राधाकृष्णन की जीत पर बधाई दी है. विपक्ष ने भी बधाई दी है? देखिए.