आतंकी कश्मीर घाटी में प्रवासी मजदूरों को लगातार निशाना बना रहे हैं. इन हमलों के बाद जम्मू में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन हुआ. वहीं इस गुस्से के साथ प्रवासी मजदूरों का गम भी देखने को मिल रहा है. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और सर्जिकल स्ट्राइक की मांग कर दी. पाकिस्तान की हरकत कश्मीर और कश्मीरियत दोनों को बदनाम करने पर तुली है. वहीं कश्मीर घाटी में सॉफ्ट टारगेट के तौर पर प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाकर आतंकी सनसनी पैदा करना चाहते हैं. इस मामले पर विपक्ष भी अब सरकार को घेर रही है. विपक्ष के वार का बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कैसे किया पलटवार, देखें.
Terrorists are continuously targeting migrant laborers in Kashmir. After these attacks, there was a demonstration against Pakistan in Jammu. Bharatiya Janata Yuva Morcha demanded another surgical strike against Pakistan. The opposition is also surrounding the government on this matter. Here's what BJP MP Sushil Modi said about the opposition's attack.