मोदी सरकार के रक्षा सौदे राफेल डील पर एक बार फिर मामला गर्मा रहा है. फ्रांस में मीडियापार्ट नाम के पब्लिकेशन के दावों के आधार पर वहां न्यायिक जांच शुरू हुई है. इसे मुद्दा बनाकर जहां भारत में कांग्रेस समेत विपक्षी जेपीसी जांच की मांग कर दी है, तो वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का तीर एक बार फिर मोदी सरकार पर चला है. वहीं, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने लिंचिंग को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जो लिंचिंग करते हैं वो हिंदुत्व के विरोधी हैं. मोहन भागवत के बयान पर ओवैसी से लेकर दिग्विजय सिंह, मायावती समेत पूरे विपक्ष ने तलवार तान ली. देखें 7 मिनट में पूरा प्राइम टाइम.
In today's AajTak prime time segment the focus is laid on Rafale deal probe in France and RSS chief Mohan Bhagwat's new statement on lynching and Hindutva. Watch the video.