प्रशांत किशोर जन सुराज पदयात्रा पर हैं, शुक्रवार को यात्रा के दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोला. प्रशांत किशोर ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में दावा किया- मैं लिखकर देता हूं कि कल जरूरत पड़ेगी तो नीतीश कुमार फिर से बीजेपी के साथ चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि वह बस सीएम बने रहना चाहते हैं. वह सुबह में इस्तीफा देंगे और शाम में फिर सरकार बना लेंगे. यही उनका नाटक चलता रहता है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने तय कर लिया है कि वह केवल मुख्यमंत्री बने रहें. देखें ये वीडियो.