सोमवार को पीएम मोदी ने असम का दौरा किया. असम में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं यहां गोगामुख में इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करने आया था, तो मैने कहा था कि नार्थ ईस्ट भारत की ग्रोथ का नया इंजिन बनेगा. आज हम इस विश्वास को हमारी आंखों के सामने धरती पर उतरता देख रहे हैं. ब्रह्मपुत्र के इसी नॉर्थ बैंक से, आठ दशक पहले असमिया सिनेमा ने अपनी यात्रा, जॉयमती फिल्म के साथ शुरू की थी. इस क्षेत्र ने असम की संस्कृति का गौरव बढ़ाने वाले अनेक व्यक्तित्व दिए हैं. नॉर्थ ईस्ट में भरपूर सामर्थ्य होने के बावजूद पहले की सरकारों ने इस क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया. यहां कि कनेक्टिविटी, अस्पताल, शिक्षण संस्थान, उद्योग पहले की सरकार की प्राथमिकता में नहीं थे. इस वीडियो में देखें और क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.
Prime Minister Narendra Modi Monday inaugurated three developmental projects worth Rs 3,222 crore at an event in Dhemaji, Assam. Prime Minister Narendra Modi Monday said that the Centre & Assam government are working together to develop infrastructure in the state. "Centre & Assam govt working collaboratively to develop State infrastructure. Despite the State having great potential, former govts gave it 'sautela' treatment by overlooking development in various sectors. Watch the video.