मॉनसून सत्र का आगाज हंगामे के साथ हुआ है. पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में मंत्रियों का परिचय तक नहीं करा पाए. फोन टैपिंग के जरिए जासूसी का मामला ही पहले दिन छाया रहा. पहले ही दिन हंगामा इतना हुआ कि केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव को सफाई देनी पड़ी. अश्विनी वैष्णव ने फोन टैपिंग से जासूसी के आरोप को गलत बताया. अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में कहा कि डेटा का जासूसी से कोई संबंध नहीं है. जो रिपोर्ट पेश की गई है, उसके तथ्य गुमराह करने वाले हैं. इस मामले पर आज भी सदन में हंगामा हो रहा है. इसी बीच टीएमसी सांसदों ने संसद भवन में प्रदर्शन किया. देखें
Opposition is unitied against the Centre over Pegasus spyware snooping. On the second day of the session, the opposition created massive ruckus. TMC MPs on Tuesday staged a protest against the Centre following media reports on the use of Pegasus software to snoop on prominent personalities in the country. Watch video to know more.