गाजियाबाद में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में मोहन भागवत ने हिन्दू मुस्लिम एकता को लेकर कई अहम बातें कहीं. संघ प्रमुख के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. ओवैसी ने ट्वीट में लिखा - RSS के भागवत ने कहा "लिंचिंग करने वाले हिंदुत्व विरोधी". इन अपराधियों को गाय और भैंस में फर्क नहीं पता होगा लेकिन कत्ल करने के लिए जुनैद, अखलाक, पहलू, रकबर, अलीमुद्दीन के नाम ही काफी थे. ये नफरत हिंदुत्व की देन है, इन मुजरिमों को हिंदुत्ववादी सरकार की पुश्त पनाही हासिल है. देखें ये वीडियो.