केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मिशन बंगाल पर हैं. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. थोडी देर पहले वो दक्षिणेश्वर काली के दरबार में पहुंचे हैं. मंदिर में दर्शन के बाद अमित शाह शास्त्रीय संगीतकार अजोय चक्रवर्ती के घर पहुंचे गृह मंत्री. इस दौरान अमित शाह शास्त्रीय संगीत का लुफ्त उठाते नजर आए. दक्षिणेश्वर मंदिर में दर्शन के बाद अमित शाह ने कहा कि यह ठाकुर रामकृष्ण और विवेकानंद की जमीन है, लेकिन दुर्भाग्य से इस जमीन को तुष्टिकरण की राजनीति से कलंकित किया जा रहा है. मैंने मोदी जी के नेतृत्व में बंगाल की भलाई के लिए मां काली से प्रार्थना की. देखें वीडियो.
Union Home Minister Amit Shah, who is on a two-day visit to West Bengal from Wednesday evening, met, Padma Bhushan Pandit Ajoy Chakraborty. On the second day of his Mission Bengal, Amit Shah offered prayer at Dakshineswar Kali Temple.