दो राज्यों की तीन लोकसभा सीटों पर उप चुनाव हुए. यूपी की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव है. आजमगढ़ से अखिलेश यादव जबकि रामपुर से आजम खान ने फरवरी-मार्च में हुए विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है जिसके बाद उन्होंने लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से सांसद रहे भगवंत मान पंजाब विधानसभा चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बने हैं, उनके लोकसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. पंजाब के संगरूर लोकसभा उप चुनाव में 3 बजे तक 29.07 % मतदान हुआ है. वहीं दिल्ली के राजेंदर नगर विधानसभा सीट पर 3 बजे तक 33.40% वोटिंग हुई है.