विपक्ष की असली समस्या है पीएम मोदी का बढ़ता प्रभाव और सियासी कद. बाकि कसर विपक्ष में एकजुटता का अभाव पूरा कर देता है. जब भी सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा खड़ा होता है, विपक्ष का तालमेल गड़बड़ा जाता है. हाल के दिनों में राष्ट्रीय चिन्ह के शेर, असंसदीय शब्दों के नई लिस्ट और अग्निवीरों की भर्ती में जाति प्रमाण पत्र का मुद्दा उठाया गया था, लेकिन सारे मुद्दे ध्वस्त हो गए. राष्ट्रपति चुनाव से लेकर स्थानीय चुनावों में पीएम मोदी का प्रभाव देखने को मिल रहा है. देखें क्या पीएम मोदी का बढ़ता प्रभाव विपक्ष की असली समस्या है?
The real problem of the opposition is the increasing influence and political stature of PM Modi. Whenever an issue is raised against the government, the coordination of the opposition gets disturbed.