WWE चैंपियन रहे Wrestler The Great Khali यानि Dalip Singh Rana ने आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के ऑफिस में BJP की सदस्यता ले ली है. इसी के साथ अब दिलीप सिंह अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं. राणा अपने शुरुआती दिनों में मजदूरी करते थे. वो हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नैनीधार पंचायत के धिराइना गांव के रहने वाले हैं. खली 6 भाई बहनों में तीसरे नंबर पर हैं. WWE में जाने से पहले राणा पंजाब पुलिस में एक अधिकारी थे. यहीं से उन्होंने रेसलिंग की शुरुआत की थी. आज खली करोड़पति हैं. इस Report में आप जानिए The Great Khali के बारे में, साथ ही जानिए कि कैस Khali BJP में पहुंच गए और अब वो BJP की में किस जिम्मेदारी को निभा सकते हैं.