अध्यक्ष पद के लिए 24 सितंबर से चुनाव प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इससे पहले के घटनाक्रम से लड़ाई दिलचस्प नजर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और शशि थरूर ने पार्टी अध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी का मन बना लिया है. वहीं राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने को लेकर कम से कम 8 राज्यों में कांग्रेस नेता प्रस्ताव पास कर चुके हैं. देखें ये रिपोर्ट.
The election process for the post of President is going to start soon. As per sources, Ashok Gehlot and Shashi Tharoor will contest for the post of party president. But Rahul Gandhi also has some leaders' support. Watch this report.