पप्पू यादव पूर्णिया सीट से ही चुनाव लड़ने की बात पर अड़े हैं तो इसके पीछे भी उनकी अपनी तैयारी, अपना चुनावी रिकॉर्ड और अपने समीकरण हैं. पूर्णिया में पप्पू यादव का रिकॉर्ड अजेय रहा है. पप्पू यादव 1991 से 2004 तक कभी निर्दलीय तो कभी समाजवादी पार्टी, आरजेडी के टिकट पर लगातार लोकसभा पहुंचते रहे. पप्पू यादव ने पूर्णिया से चुनाव लड़ने पर कहा कि फैसला हाई कमान को बताया है और उनके जवाब का इंतजार है. देखें और क्या बोले पप्पू यादव.