दिल्ली विधानसभा में आज प्रदूषण पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट पेश की जाएगी. इस रिपोर्ट में गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट देने में हुई गड़बड़ी और बसों की कम संख्या जैसे मुद्दों पर खुलासा होने की उम्मीद है. यह सीएजी की चौथी रिपोर्ट होगी, जिसमें पिछले चार-पांच सालों में हुई कमियों पर प्रकाश डाला जाएगा.