हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अयोध्या में एक बयान दिया जो काफी चर्चा में है. अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि पीपल के पेड़ के नीचे पत्थर और लाल झंडा लगा दें तो मंदिर बन जाता है, जो अब काफी चर्चा में है. सभी नेता अखिलेश के बयान पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं. बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने भी सपा पर पलटवार किया और सपा को तालिबानी विचारधारा और आतंकवादियों को समर्थन देने वाली पार्टी बताया. साथ ही कहा कि अखिलेश यादव को प्रभु श्रीराम में, हिंदू धर्म में कोई आस्था नहीं, पर ये बयान फिर बताता है कि उनको संविधान में भी कोई आस्था नहीं.