भारत जोड़ो यात्रा के चौथे दिन की शुरुआत मुलगुमुडु से हुई. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 150 दिन चलेगी. ये तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होकर जम्मू कश्मीर तक 3,570 किमी की होगी. राहुल गांधी ने 7 सितंबर को तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर यात्रा की शुरुआत की थी. यात्रा के चौथे दिन राहुल गांधी ने कहा कि यह यात्रा देश के युवाओं के लिए है. भारत में 42 फीसदी युवा बेरोजगार हैं. इस दौरान, उन्होंने रोजगार युवाओं से बात भी की, देखें ग्राउंड रिपोर्ट.