अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया है कि हरियाणा से दिल्ली आने वाले पानी में अमोनिया का स्तर बेहद खतरनाक है, जो सामान्य से सात गुना अधिक है. उनका कहना है कि दिल्ली जल बोर्ड के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट अमोनिया को केवल एक या दो पीपीएम तक ही ट्रीट कर सकते हैं, जबकि हरियाणा से पानी में यह स्तर सात पीपीएम तक पहुंच गया है.