बंगालः राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने फिर उठाए ममता सरकार पर सवाल, कहा- मजबूर न करें

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कामकाज को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर फिर निशाना साधा है. जगदीप धनखड़ ने कहा कि राज्य में अव्यवस्था फैली हुई है और वो (ममता सरकार) इसे राजनीतिक नजरिये से देख रहे हैं. यह नहीं हो सकता है.

Advertisement
 पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (फाइल फोटो-PTI) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • ममता सरकार के कामकाज पर उठाए सवाल
  • बोले-संविधान की भावना समझे राज्य सरकार
  • विजयवर्गीय ने किसान आंदोलन पर दागे सवाल

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कामकाज को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर फिर निशाना साधा है. जगदीप धनखड़ ने कहा कि राज्य में अव्यवस्था फैली हुई है और वो (ममता सरकार) इसे राजनीतिक नजरिये से देख रहे हैं. यह नहीं हो सकता है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, 'मैंने उन्हें (ममता सरकार) कई रिमाइंडर भेजे हैं, लेकिन उन पर कोई असर नहीं दिख रहा है. यह कहना मेरा बहुत बड़ा प्रयास होगा कि राज्य सरकार संवैधानिक रूप से कार्य कर रही है.'

Advertisement

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता सरकार के कामकाज की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनका काम ऐसा है कि मुझे मजबूर किया जा रहा है. मुझे उम्मीद है कि वो संविधान की भावना को समझेंगी और सही रास्ते पर चलेंगी. मुझे आशा है कि वे इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देंगी और मेरे हाथों को एक सीमा से अधिक मजबूर नहीं करेंगी.'

किसानों पर ममता दिखा रहीं दोहरा रुख

बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने किसान आंदोलन पर निशाना साधा. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि किसान आंदोलन में कनाडा की भूमिका और खालिस्तान के समर्थन की जांच होनी चाहिए. इसकी जांच होनी चाहिए कि क्या इसके लिए फंड आ रहा है.

देखें: आजतक LIVE TV

कैलाश विजयवर्गीय ने इसी बहाने बंगाल की ममता सरकार पर भी निशाना साधा. बीजेपी नेता ने कहा कि ममता ने भी 2016 ऐसे ही कानून बनाए थे तो वो अब क्यों इसका (नए कृषि कानूनों) विरोध कर रही हैं. वो अपना दोहरा रुख क्यों दिखा रही हैं?

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement