उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने भी कमर कसनी शुरू कर दी है.AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि उनकी पार्टी यूपी चुनाव में 100 उम्मीदवार मैदान में उतारेगी. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी और किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है.
ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा है, उ.प्र. चुनाव को लेकर मैं कुछ बातें आपके सामने रख देना चाहता हूँ- 1) हमने फैसला लिया है कि हम 100 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे, पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने का प्रक्रिया शुरू कर दी है और हमने उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है. हम @oprajbhar साहब 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' के साथ हैं.हमारी और किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है.
गौरतलब है कि इससे पहले चर्चा थी कि मायावती की पार्टी बीएसपी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी में यूपी चुनाव को लेकर गठबंधन हो सकता है. हालांकि यूपी की पूर्व सीएम व बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इससे इनकार कर दिया है. मायावती ने ट्वीट कर कहा कि, 'एक न्यूज़ चैनल में कल से यह खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा आम चुनाव ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम व बीएसपी मिलकर लड़ेगी. यह खबर पूर्णत: गलत, भ्रमक व तथ्यहीन है. इसमें खबर में रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है तथा बीएसपी इसका जोरदार खंडन करती है.
मायावती ने ट्वीट में यह भी लिखा है कि, वैसे इस सम्बन्ध में पार्टी द्वारा फिरसे यह स्पष्ट किया जाता है कि पंजाब को छोड़कर, यूपी व उत्तराखण्ड प्रदेश में अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाला विधानसभा का यह चुनाव बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबन्धन करके नहीं लड़ेगी यानी अकेले ही लड़ेगी.
aajtak.in