UP Election Results 2022: असीम अरुण, राजेश्वर सिंह... वो अफसर जो नौकरी छोड़कर पॉलिटिक्स में आए और फतह कर लिया किला

UP Election Results 2022: सरकारी नौकरी छोड़कर चुनावी दंगल में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले असीम अरुण और राजेश्वर सिंह पर जनता ने भरोसा दिखाया है. असीम अरुण जहां कन्नौज से चुनाव लड़े तो वहीं राजेश्वर सिंह लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से मैदान में थे.

Advertisement
 असीम अरुण और राजेश्वर सिंह (फाइल फोटो) असीम अरुण और राजेश्वर सिंह (फाइल फोटो)

हेमंत पाठक / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST
  • बीजेपी गठबंधन ने 273 सीटों पर जीत हासिल की
  • असीम अरुण ने सपा के कैंडिडेट अनिल कुमार को हराया
  • राजेश्वर सिंह ने सपा के अभिषेक मिश्रा को दी मात

UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे अब जारी हो चुके हैं. प्रदेश की जनता ने बंपर सीटें भारतीय जनता पार्टी की झोली में डाल दी हैं. लिहाजा बीजेपी गठबंधन 273 सीटों पर जीता है. बता दें कि इस चुनाव में कई ऐसे कैंडिडेट भी उतरे जो पहले प्रशासनिक जिम्मेदारी संभाल रहे थे. लेकिन उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देकर चुनावी दंगल में कूदने का फैसला किया. इसमें 2 नाम काफी चर्चा में रहे थे असीम अरुण और राजेश्वर सिंह. 

Advertisement

असीम अरुण ने जहां कन्नौज सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े, वहीं राजेश्वर सिंह सरोजिनी नगर व‍िधानसभा सीट से चुनावी मैदान में थे. बता दें कि दोनों ब्यूरोक्रेट चुनाव जीत चुके हैं. 

असीम अरुण ने भी जीत लिया चुनावी दंगल

IPS की नौकरी छोड़कर चुनाव लड़े असीम अरुण ने समाजवादी गठबंधन के कैंडिडेट अनिल कुमार 6362 वोटों से हराया. असीम अरुण को 120555 वोट मिले तो वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी अनिल कुमार दोहरे को 114193 वोट मिले हैं. 

अभिषेक मिश्रा को 56 हजार से ज्यादा वोटों से हराया

उधर, सरोजिनी नगर व‍िधानसभा सीट से पूर्व आईपीएस राजेश्वर सिंह ने जीत दर्ज की. राजेश्वर सिंह को जहां 159872 वोट मिले हैं, तो वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट अभिषेक मिश्रा को 103498 वोट मिले हैं. राजेश्वर सिंह ने अभिषेक मिश्रा को 56374 वोटों से मात दी है.

Advertisement

स्वाति सिंह की जगह राजेश्वर सिंह को रिप्लेस किया था

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से मंत्री स्वाति सिंह को रिप्लेस करते हुए राजेश्वर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं चुनाव से कुछ समय पहले ही राजेश्वर सिंह ने कमान संभाली थी. 

स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी

वहीं बात असीम अरुण की करें तो आईपीएस की नौकरी छोड़कर बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे थे. उन्होंने कानपुर पुलिस कमिश्नर के पद से सेवानिवृत्ति ली. असीम अरुण ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया था.

कन्नौज के रहने वाले हैं असीम अरुण

असीम अरुण कन्नौज के ही रहने वाले हैं. इस क्षेत्र में उन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी है. अब चुनावी मैदान में वे उसी पहचान और अनुभव का पूरा लाभ उठाना चाहते हैं. वैसे असीम अरुण के पिता स्वर्गीय श्री राम अरुण उत्तर प्रदेश के दो बार डीजीपी रह चुके हैं.


पंजाब में कुंवर विजय प्रताप सिंह भारी वोटों से जीते


पंजाब में 1998 बैच के IPS अफसर कुंवर विजय प्रताप सिंह ने पंजाब पुलिस के आईजी पद से इस्तीफा देकर अमृतसर नॉर्थ से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा. उन्हें 57830 वोट मिले हैं. जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी शिरोमणि अकाली दल के अनिल जोशी को 29719 वोट मिले हैं. उन्होंने ये चुनाव 28111 वोटों से जीत लिया. 

Advertisement

अमृतसर ईस्ट से लड़े जगमोहन सिंह राजू


डॉ. जगमोहन सिंह राजू ने तमिलनाडु में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद से इस्तीफा देकर भाजपा से टिकट से अमृतसर ईस्ट सीट से चुनाव लड़ा. लेकिन वह चुनाव हार गए. उन्हें महज 7255 वोट मिले. बता दें कि इस सीट से पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम मजीठिया के बीच टक्कर थी. इस सीट से आम आदमी पार्टी की जीवन ज्योत कौर ने मैदान जीत लिया. उन्हें 39520 वोट मिले हैं. अटारी से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले पूर्व एडीसी जसविंदर सिंह ने चुनाव जीत लिया है. उन्हें 56515 वोट मिले हैं. 

ये ब्यूरोक्रेट भी चुनावी दंगल में 


पिछले साल एआईजी के पद से इस्तीफा देने वाले हरमोहन सिंह संधू चमकौर साहिब से बसपा के टिकट पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ चुनाव लड़े. हालांकि वह चुनाव हार गए. उन्हें महज 3788 वोट मिले. वहीं 1980 के मास्को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी दल का हिस्सा रहे अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित सुरिंदर सिंह सोढ़ी ने पंजाब पुलिस से सेवानिवृत्ति ले ली थी और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. बता दें कि वह जालंधर कैंट से चुनाव लड़े थे. लेकिन चुनाव हार गए. उन्हें 34662 वोट मिले, जबकि उनके खिलाफ चुनाव लड़े पूर्व हॉकी कप्तान परगट सिंह ने बाजी मार ली. भाजपा ने पूर्व पुलिस अधिकारी अशोक बाथ को बलाचौर से अपना उम्मीदवार बनाया. लेकिन वह चुनाव हार गए. वहीं आम आदमी पार्टी की टिकट पर करतारपुर सीट से चुनाव लड़े पूर्व पीपीएस अधिकारी बलकार सिंह चुनाव जीत गए.

Advertisement

गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगीः राजेश्वर सिंह


उत्तर प्रदेश पुलिस में कई एनकाउंटर से लेकर प्रवर्तन निदेशालय के तमाम केस पर काम करने वाले राजेश्वर सिंह चुनाव जीतने के बाद बोले कि गुंडे, अपराधियों, माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. सख्त कानूनी भी बनाए जाएंगे. राजेश्वर सिंह ने कहा कि वो विधायक के तौर पर पूरे मन से जनता की सेवा करेंगे. इंटरव्यू के दौरान राजेश्वर सिंह मझे हुए राजनेता की तरह नजर आए. पहली बार विधायक बने राजेश्वर सिंह ने कहा कि विधायक के तौर पर उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, वह जिम्मेदारी को बखूबी पूरा करेंगे.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement