TMC के मुखपत्र जागो बांग्ला ने छापी भारत के नक्शे की विकृत तस्वीर, BJP ने कहा 'बंद किया जाए अखबार'

TMC के मुखपत्र जागो बांग्ला की ओर से प्रकाशिक की गई भारत के मानचित्र की विकृत तस्वीर के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है. दिलीप घोष ने कहा कि इस अखबार को बंद किया जाना चाहिए.

Advertisement
 जागो बांग्ला के एडिटोरियल पेज पर छपी तस्वीर जागो बांग्ला के एडिटोरियल पेज पर छपी तस्वीर

इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 30 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST
  • बीजेपी ने टीएमसी के अखबार पर साधा निशाना
  • जागो बांग्ला ने एडिटोरियल पेज पर छापी तस्वीर

TMC के मुखपत्र जागो बांग्ला ने हाल ही में एक तस्वीर प्रकाशित की है. इसके बाद इस फोटो पर बवाल मचा हुआ है. दरअसल, जागो बांग्ला के एडिटोरियल पेज पर भारत के मानचित्र की एक विकृत छवि प्रदर्शित की गई है. इसके बाद बीजेपी ने टीएमसी पर निशाना साधा है. 

बीजेपी ने टीएमसी भारत विरोधी पार्टी को बताया है. साथ ही कहा कि तृणमूल कांग्रेस अखंड भारत में यकीन नहीं रखती है. ऐसे अखबार को बंद करना चाहिए.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि एक अखंड भारत में विश्वास नहीं रखने वाले अखबार को बंद कर देना चाहिए. साथ ही कहा कि यह पूरी तरह से गलत है. जागो बांग्ला ने भारत के मानचित्र की एक विकृत छवि प्रदर्शित की है जो कि अस्वीकार है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement