India Today Conclave 2021 South: लेफ्ट की विचारधारा में ही असहिष्णुता, केरल में राजनीतिक हिंसा पर बीजेपी का बयान

केरल में बढ़ती राजनीतिक हिंसा पर India Today Conclave 2021 South में केरल भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष ओ. एम. शालिना ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी की विचारधारा में ही ‘असहिष्णुता’ है. जानें कैसे दिया लेफ्ट ने इसका जवाब.

Advertisement
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में केरल की राजनीति पर सत्र (Photo: India Today) इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में केरल की राजनीति पर सत्र (Photo: India Today)

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 12 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST
  • ‘बीजेपी संविधान के मूल्यों के प्रति असहिष्णु’
  • कांग्रेस के लिए करो या मरो की स्थिति

केरल में बढ़ती राजनीतिक हिंसा पर India Today Conclave 2021 South में केरल भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष ओ. एम. शालिना ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी की विचारधारा में ही ‘असहिष्णुता’ है. जानें कैसे दिया लेफ्ट ने इसका जवाब

लेफ्ट पार्टी की राजनीतिक विचारधारा ‘असहिष्णु’
एडवोकेट ओ. एम. शालिना ने केरल में बढ़ती राजनीतिक हिंसा पर कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी की विचारधारा में ही ‘असहिष्णुता’ है. वह हमेशा सत्ता विरोधी रुख रखती है. उनका विश्वास वर्ग संघर्ष में और वह हिंसक विरोध प्रदर्शन को लेकर आतुर रहते हैं. 

Advertisement

पहले से अनुमान था हिंसा बढ़ने का
शालिना ने कहा कि बीजेपी को पहले से अनुमान था कि जैसे-जैसे हम केरल में विस्तार करेंगे, वहां हिंसा बढ़ेगी. क्योंकि लेफ्ट असहिष्णु है. लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. लोग लेफ्ट से राइट का रुख करेंगे.

बीजेपी संविधान के मूल्यों के प्रति असहिष्णु
सीपीआई (एम) की ओर से सत्र में शामिल हुए ए. संपत ने बीजेपी के असहिष्णुता के आरोप का तीखा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की ओर से ऐसा सुनकर उन्हें कोई हैरानी नहीं हुई, क्योंकि यह पार्टी देश के संविधान के मूल्यों प्रति ‘असहिष्णु’ है. बीजेपी हमेशा देश के संविधानिक ढांचे को तोड़ने की कोशिश करती है. इतना ही नहीं वह सत्ता हथियाने के लिए संविधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग भी करती है.

काम को लेकर जाएंगे जनता के बीच
सीपीआई (एम) नेता ए. संपत ने कहा कि इन विधानसभा चुनावों में हम अपने काम को लेकर जनता के समक्ष जा रहे हैं और हमें पूरा भरोसा है कि लोग हमारा साथ देंगे.

Advertisement

कांग्रेस के लिए करो या मरो की स्थिति
सत्र में केरल कांग्रेस प्रदेश समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर के. वी. थॉमस ने स्वीकार किया कि यह विधानसभा चुनाव उसके लिए करो या मरो की स्थिति है. इसलिए पार्टी लेफ्ट और बीजेपी दोनों से चुनाव लड़ रही है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement