राहुल का RSS पर तीखा हमला- 'निकरवाले' कभी भी तमिलनाडु का भविष्य तय नहीं कर सकते

राहुल गांधी तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. अगले तीन महीनों के अंदर राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. धारापुरम में रविवार को राहुल गांधी ने कहा कि तमिलनाडु का भविष्य यहां के युवा तय करेंगे और मैं उनकी मदद के लिए आया हूं.

Advertisement
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (पीटीआई) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (पीटीआई)

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 24 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST
  • तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौर पर हैं राहुल
  • राहुल का केंद्र और संघ पर तीखा हमला
  • राज्य में चुनाव से पहले बढ़ी सियासी हलचल

विधानसभा चुनाव से पहले दक्षिण में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. पोंगल पर्व के बाद राहुल गांधी फिर तमिलनाडु पहुंचे हैं. तमिलनाडु में अपने दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र और संघ पर तीखा हमला बोला.

धारापुरम में रविवार को राहुल गांधी ने कहा कि नागपुर का 'निकरवाला' कभी भी तमिलनाडु का भविष्य तय नहीं कर सकता है. तमिलनाडु का भविष्य यहां के युवा तय करेंगे और मैं उनकी मदद के लिए आया हूं. आगे राहुल गांधी ने कहा कि यहां ऐसी सरकार चाहिए, जो तमिल लोगों के हित में काम करती हो. हम नरेंद्र मोदी को भारत की नींव को नष्ट करने नहीं देंगे. 

Advertisement

इससे पहले इरोड में अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने लोगों से कहा था, ''मैं यहां आपको ये बताने नहीं आया हूं कि आपको क्या करना है. मैं आपसे अपने मन की बात करने भी नहीं आया हूं. मैं यहां आप लोगों को सुनने आया हूं. आप लोगों की परेशानियां सुनने आया हूं और उन परेशानियों का हल निकालने के कोशिश करने के लिए आया हूं.'' 

राहुल गांधी ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि, ''किसानों की परेशानियों को सुनने, समझने की बजाए मौजूदा सरकार उन्हें आतंकवादी कहती है. इन ताकतों से हम मिलकर लड़ेंगे.'' इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर मोदी सरकार को महंगाई के मोर्चे पर घेरा था.

उन्होंने लिखा था, '' मोदी जी ने ‘GDP’ यानी गैस-डीज़ल-पेट्रोल के दामों में ज़बरदस्त विकास कर दिखाया है! जनता महंगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त.'' राहुल ने ट्विटर पर एक अखबार का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था, जिसमें  तेल और गैस की बढ़ती कीमतों के बारे में बताया गया था.

Advertisement

इसी साल होना है विधानसभा चुनाव

बता दें कि राहुल गांधी 23 जनवरी 2021 को तमिलनाडु पहुंचे हैं. वह तीन दिन के तमिलनाडु दौरे पर हैं. तमिलनाडु में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राहुल गांधी पार्टी के प्रचार में जुट गए हैं. शनिवार को उन्होंने एमएसएमई सेक्टर से जुड़े लोगों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा था कि यूपीए की सरकार आने पर मौजूदा जीएसटी नियमों में बदलाव किए जाएंगे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement